हम पिछले काफी वक्त से सुन रहे हैं कि साल 2023 में दुनिया को ग्लोबल रिसेशन का सामना करना पड़ेगा. अब एक बार फिर से वर्ल्ड बैंक का डेटा ग्लोबल रिसेशन की तरफ इशारा कर रहा है. वर्ल्ड बैंक ने काफी देशों के लिए ग्रोथ फॉरकास्ट को कम कर दिया है और चेतावनी दी है कि ग्लोबल इकोनमी रिसेशन का सामना करेगी.
#Worldbank #globalrecession #economy